शिविका झरोखा डॉट कॉम के रीडर्स ने दिसंबर 2024 में प्रकाशित रचनाओं पर बेहतरीन रिएक्शन्स व लाइक्स /कमेंट्स आदि भेजकर व सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का इजहार करके हमारा और हमारे राइटर्स का जमकर उत्साहवर्धन किया है। हमें इस माह की रचनाओं पर भारत के अलावा अन्य देशों के रीडर्स का भी फीडबैक मिला है। लेकिन नियमानुसार इस तरह का अमूल्य फीडबैक भेजने वाले टॉप—5 भारतीय रीडर्स के नाम इस प्रकार हैं -—
1 सुशील वैद, दिल्ली
2 सविता जैन, देहरादून
3 अनिकेत तिवारी, लखनऊ
4 सुरेश माथुर, अहमदाबाद
5 नैंसी पटेल, इटावा
सभी विजेताओं को हमारी ओर से हार्दिक बधाई! इनमें से प्रत्येक को 200/- रुपये उपहारस्वरूप निशुल्क भेजे जाएंगे । विजेता पाठक अपनी पसंद के मुताबिक इस राशि को यूपीआई से या मोबाइल फोन के टॉप-अप के रूप में ले सकते हैं ।
इन पाठकों से अनुरोध है कि वे कृपया अपना पूरा नाम, पोस्टल एड्रेस, अपना पसंदीदा मोबाइल नंबर और उसकी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का नाम हमें ई—मेल से 10 फरवरी 2025 तक भेज दें। इसके बाद किसी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी बताना होगा कि वे राशि को यूपीआई या टॉप-अप में से किस रूप लेना पसंद करेंगे? यूपीआई से भुगतान पाने के लिए रीडर्स का सहयोग तथा वांछित जानकारी भेजना अपेक्षित है।आप सबको आपकी पसंद के मुताबिक उपरोक्त राशि के उपहार को 25 फरवरी 2025 तक बिलकुल फ्री भेज दिया जाएगा!
आप सबों को हार्दिक शुभकामनाएं!
– more than 16,000 visitors – more than 500 creations to read & watch
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
SHIVIKAJHAROKHA.COM – Kolar Road, Bhopal, (M.P.), BHARAT