—शिविका झरोखा डॉट कॉम के सफलतापूर्वक दूसरे वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर पावन सावन महोत्सव—2024 का आयोजन किया जा रहा है।
— इस महोत्सव के तहत भक्ति, देश भक्ति, उल्लास और कुदरत से जुड़ी गद्य या पद्य रचनाएं भेजने के लिए हम आपको सादर आमंत्रित करते हैं। कृपया नई मौलिक व अप्रकाशित रचनाएं भेजें। ये रचनाएं 3000 शब्दों से अधिक की नहीं हों।
— महोत्सव में भाग लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना और उम्र न्यूनतम 16 वर्ष होना जरूरी है। रचनाकार को अपना पूरा नाम, पोस्टल एड्रेस व मोबाइल नंबर रचना के साथ ईमेल से भेजना है।
— यह महोत्सव 14 अगस्त से 19 अगस्त 2024 तक चलेगा। आप अपने इष्ट मित्रों को भी इस महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रण भेज सकते हैं।
— रचनाएं भेजने की अंतिम तारीख 7 अगस्त 2024 है।
— एक रचनाकार की अधिकतम पांच रचनाएं ही प्रकाशित की जाएंगी।
— महोत्सव के परिणाम 20 सितंबर 2024 को प्रकाशित किए जाएंगे और चयनित रचनाकारो को प्रोत्साहन राशि 20 अक्टूबर 2024 तक चेक या डीडी से बिलकुल निशुल्क दी जाएगी।
दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण इस प्रकार है—
रैंंकिंग प्रोत्साहन राशि
1 2000 रुपये
2 1000 रुपये
3 700 रुपये
शेष अन्य चयनित तीन रचनाकारों में से प्रत्येक को 200 रुपये दिए जाएंगे।
— प्रोत्साहन राशि के लिए चयनित रचना का कॉपीराइट शिविका झरोखा डॉट कॉम को स्वत: हस्तांतरित हो जाएगा।
— किसी भी विवाद की स्थिति मे शिविका झरोखा डॉट कॉम का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
अन्य नियम व शर्तें देखने के लिए क्लिक करें यह लिंक—
आपकी उत्कृष्ट रचनाओं के इंतजार में…
श्रीमती शिखा तेलंग
– more than 13,000 visitors – more than 350 creations to read & watch
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
SHIVIKAJHAROKHA.COM – Kolar Road, Bhopal, (M.P.), BHARAT