रचनाकार : शिखा तैलंग
हमारा दावा है कि हिदी—अंग्रेजी की कोई भी लाइफस्टाइल वेबसाइट ऐसी अनूठी कैटेगरीज में रचनाएं प्रकाशित नहीं करती है।
अधिकतर वेबसाइट मिर्च मसालेदार सामग्री परोसती हैं जो कि निहायत बाजारू और घटिया होती है। जिसके रोज इस्तेमाल से विजिटर की विवेक बुद्धि भ्रष्ट हो सकती है। कोलकाता में हाल ही में हुआ दुष्कर्म कांड इस बात की मिसाल है। यदि आपके कंटेंट से विजिटर की बुद्धि भ्रष्ट होने लगे और उसकी सही—गलत बातों की समझ ही खत्म हो जाए, तो क्या ऐसे कंटेन्ट को परोसने वालों को देश की विधि व्यवस्था के अनुरूप दंड नहीं मिलना चाहिए? हमने इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट के लिए कंटेन्ट भेजनेवालों के लिए नियमों में साफ—साफ लिख रखा है कि हमारे पास भेजी जानी वाली सामग्री खासकर महिलाओं तथा बच्चों के प्रति सम्मान दर्शाने वाली होनी चाहिए।
हमें संतोष इस बात का है कि अपनी इन्हीं अनूठी विशेषताओं के कारण शिविका झरोखा डॉट कॉम पर प्रकाशित सामग्री धीरे—धीरे बेहद लोकप्रिय हो रही है। पिछले सवा साल से संचालित की जा रही इस वेबसाइट के आज 15,000 से अधिक विजिटर्स है और यह संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है।
हमारी और इस वेबसाइट से संबंधित पोस्ट्स को न केवल भारत बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, बांग्लादेश, डेनमार्क, नेपाल, अरब कंट्रीज आदि से भी इम्प्रेशन व क्लिक्स मिलते हैं। और आपको जानकर हैरानी होगी यह सब बगैर किसी युक्ति का इस्तेमाल किए, नेचुरल वे में होता है तथा हमारे विजिटर्स में देश—विदेश की कई जानी—मानी हस्तियां भी शामिल हैं। अन्यथा कई वेबसाइट तो फर्जी युक्तियों का इस्तेमाल करके अपने विजिटर्स की संख्या में इजाफा दिखाती रहती हैं और उसके दम पर विज्ञापन व रेवेन्यू बटोरती रहती हैं। हम ऐसा नहीं करते।
जो विजिटर आते हैं हम उनका स्वागत करते हैं। हमने केवल एक शब्द या लाइक या केवल एक चित्र के जरिए कंटेन्ट पर रिएक्शन देने वाले विजिटर्स को पुरस्कृत करने की पंरपरा डाली है जो कि बेहद अनूठी है। चूंकि हमारे ज्यादातर विजिटर्स यंग और मोबाइल फोन के जरिए आते हैं अत: हम अपने कंटेन्ट पर रिएक्शन देने वाले कुछ टॉप विजिटर्स को हर महीने डेटा या टॉप—अप मुहैया कराने के लिए चुनते हैं। उन्हें यह सहूलियत बिलकुल मुफ्त दी जाती है। इस व्यवस्था में आगे और भी चीजें जुड़ेंगी ताकि विजिटर्स की किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में यदि हम कुछ मदद कर सकें, तो हम अपने लिए अहोभाग्य समझेंगे।
तो यदि आप विजिटर हैं तो बेहिचक शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़िए और सार्थक व पॉजिटिव थिंकिंग पर आधारित कंटेन्ट के इस महायज्ञ में बढ़—चढ़कर भाग लीजिए!
श्रीमती शिखा तैलंग
– more than 15,000 visitors – more than 400 creations to read & watch
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
SHIVIKAJHAROKHA.COM – Kolar Road, Bhopal, (M.P.), BHARAT