रचनाकार : शिखा तैलंग
सिक्का संग्रह आज विश्व की बेहद लोकप्रिय अभिरुचियों में से एक है. इसमें बढ़ती जनरुचि को देखते हुए पिछले कुछ समय में इंटरनेट पर सिक्कों से जुड़ी वेबसाइटों की संख्या में इजाफा हुआ है. साथ ही सिक्कों की परंपरागत खरीद-बिक्री करने वाली दुकानों के अलावा ऑन-लाइन शॉपिंग एवं नीलामी का भी चलन बढ़ा है. ये वेबसाइटें सिक्का संग्रह की रुचि को हर तरह से प्रोत्साहित कर रही हैं, जानकारी का प्रचार-प्रसार कर रही हैं और इस हॉबी से जुड़े लोगों को एक मंच मुहैया कराने का काम कर रही हैं. इससे सिक्कों के बारे में जागरूकता तो बढ़ रही है साथ ही उनकी खरीद-बिक्री कर उनसे जबर्दस्त कमाई करने का भी एक सहज रास्ता खुला है. फिर सिक्के सुरक्षित निवेश का अच्छा माध्यम भी हैं.
हालांकि सिक्कों में निवेश करने और उससे अच्छा लाभ उठाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना आवष्यक है. इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि हरेक सिक्के का महत्व अलग-अलग होता है. सामान्यतः वे सिक्के निवेश के लिहाज से उपयुक्त नहीं माने जाते जो मौजूदा प्रचलन में हों, बहुतायत में उपलब्ध हों और उनके कोई पीछे कोई खास बात नहीं हो. ऐसे में यह जरूरी नहीं कि आप जो भी सिक्का मिले उसे इकट्ठा करते जाएं बल्कि जो भी सिक्का मिले उसकी प्राचीनता, दुर्लभता, महत्व आदि के बारे में अच्छी तरह से सोच विचार करें, जानकारी इकट्ठा करें और उसकी धातु, क्वालिटी, सही कीमत का पता करें और फिर उसे निवेश के लिहाज से अपने संग्रह में स्थान दें.
इस प्रकार संग्रहीत किए गए सिक्के न केवल आपके संग्रह में चार चांद लगाएंगे बल्कि उसे बेशकीमती भी बनाएंगे. सामान्यतः किसी सिक्के की कीमत इन खास बातों पर आधारित होती है:
प्राचीनता: सामान्यतः मौजूदा काल में प्रचलित सिक्कों को निवेष के लिहाज से उपयुक्त नहीं माना जाता है क्योंकि वे सरलता से मिल जाते हैं और उनकी खरीद-बिक्री मौजूदा मूल्य के अनुरूप ही होती है. यह देखें कि वह कितना पुराना है. यदि आप 75 साल से अधिक पुराने सिक्के को निवेश के लिहाज से चुनते हैं तो उसे अपने संग्रह में शामिल करना ठीक रहता है. उनकी कीमत भी होती है और समय के साथ उनकी कीमत बढ़ती जाती है. जैसे: बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह (1880-1943) का सिक्का आज से 25 साल पहले केवल 200 रुपए में मिलता था पर आज इसकी कीमत 7000 रुपए प्रति नग है. जाहिर है इस प्रकार के सिक्कों में निवेश करके आप कई गुना लाभ अर्जित कर सकते हैं. ऐतिहासिक स्थलों की खुदाई से मिले सिक्कों की कीमत अच्छी खासी होती है. ऐसे सिक्कों की खरीद-बिक्री में देश के मौजूदा नियम-कानूनों का भी ध्यान रखना होता है. यह भी देखें कि वे कितने विश्वनीय स्रोत से मिल रहे हैं. नकली सिक्कों से दूर ही रहें.
क्रमशः