SHIVIKAJHAROKHA.COM : NEW TERMS & CONDITIONS for WRITERS /VEDIO CREATORS
(दिनांक 1 मार्च 2024 से प्रभावी)
शिविकाझरोखाडॉटकॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है। आपका यह जुड़ाव हमेशा के लिए बना रहे इसके लिए यहां कुछ नवीन नियम व शर्तें दिए जा रहे हैं —
— राइटर्स अपने लेख, कहानियां, हास्य—व्यंग्य, भजन, गजल और कविताएं हमारे पास भेज सकते हैं। क्रिएटर्स अपने वीडियोज भेज सकते हैं।
— कृपया अपनी रचनाएं व वीडियोज भेजने से पहले शिविकाझरोखाडॉटकॉम को फ्री में सब्सक्राइब कर लें। इसके लिए आपको वेबसाइट पर सब्सक्राइब अंकित जगह पर क्लिक करना है।
— राइटर्स और क्रिएटर्स को अपनी रचनाओं या वीडियोज के साथ केवल अपना परिचय, नाम, पता, फोन नंबर और जन्मतिथि भेजना है।
— आपकी रचनाएं व वीडियोज पॉजिटिव थिंकिंग पर आधारित हों और परिवार के सभी सदस्यों के बीच पढ़ने एवं देखने योग्य हों।
— रचनाएं व वीडियोज मौलिक और अप्रकाशित हों । वीडियोज भलीभांति एडिट किए हुए, एचडी क्वालिटी के एवं 10 मिनट से अधिक अवधि के नहीं होने चाहिए।
— रचनाएं व वीडियोज देश की विधि व्यवस्था के अनुरूप हों। इनके माध्यम से किसी प्रकार के दुष्प्रचार, वैमनस्य फैलाने, किसी व्यक्ति या संस्था की मानहानि की कोशिश नहीं होनी चाहिए। रचनाएं व वीडियोज अंधविश्वास और कुरीतियों को बढ़ावा देने वाली नहीं हों।
— भाषा सरल और शिष्टतापूर्ण होनी चाहिए। कन्टेंट बच्चों और महिलाओं के प्रति सम्मान जताने वाला होना चाहिए।
— रचनाओं को केवल ई—मेल से वर्ड फाइल में अटैच करके भेजा जा सकता है। यह फाइल इंटरनेट पर प्रकाशन के अनुकूल होनी चाहिए। रचनाओं के लिए अधिकतम शब्द सीमा 3000 शब्द है।
— प्रकाशन के बाद समस्त प्रतिक्रियाओं की जिम्मेदारी राइटर या क्रिएटर की होगी।
— कृपया हर रचना या वीडियो के साथ यह घोषणा जरूर भेजें : :
मेरी ………………….शीर्षक रचना या वीडियो मौलिक और अप्रकाशित है। रचना या वीडियो के कॉपीराइट तथा प्रतिक्रियाओं के संबंध में मुझे शिविकाझरोखाडॉटकॉम के नवीन नियम व शर्तें मान्य हैं।
—रचना व वीडियो के बारे में अंतिम फैसला होने तक उसे दूसरी जगह पब्लिशिंग के लिए नहीं भेजा जा सकेगा।
— रचनाओं एवं वीडियोज की रैंकिंग रीडर्स व विजिटर्स के व्यूज, रिव्यूज आदि के आधार पर प्राप्त स्कोर के अनुरूप तय की जाएगी। विशेष परिस्थिति में रचनाओं या वीडियोज की क्वालिटी के अनुरूप शिविकाझरोखाडॉटकॉम की तरफ से 1000 प्वाइंट्स तक स्वविवेकानुसार दिए जा सकते हैं।
— हर महीने की टॉप— रचनाओं की सूची में जगह बनाने वाली रचनाओं व वीडियोज के राइटर्स व क्रिएटर्स को नियमानुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। केवल इन्हीं का कॉपीराइट शिविकाझरोखाडॉटकॉम के पास रहेगा। यह प्रोत्साहन राशि रचना या वीडियोज के प्रकाशन के बाद 90 दिनों के भीतर अदा कर दी जाएगी।
— यदि कोई रचना लगातार किश्तों में प्रकाशित होती है तो उन किश्तों पर मिले टोटल फीडबैक के आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी।
— यदि एक से अधिक रचनाकारों की रचनाएं एक पेज पर प्रकाशित की जाती हैं, तो उनपर मिले फीडबैंक के मुताबिक रैंकिंग तय करके प्रोत्साहन राशि संबंधित रचनाकारों में बराबर—बराबर बांट दी जाएगी।
— यदि शिविका झरोखा डॉट कॉम किसी माह कोई विशिष्ट आयोजन करे और उस आयोजन के तहत आईं प्रविष्टियां वांछित रैंकिंग हासिल नहीं पाती हैं, तो प्रोत्साहन राशि सामान्य रैंकिंग के अनुरूप रचनाकार को दी जाएगी।
— प्रोत्साहन राशि पाने या रचनाएं व वीडियोज प्रकाशित कराने के लिए किसी से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
— किसी प्रकाशित रचना या वीडियो के बारे में नियमों के अनुरूप नहीं होने या शिकायत मिलने पर उसकी रैंकिंग रद्द की जा सकती है, प्रकाशन व प्रोत्साहन राशि के भुगतान रोका जा सकता है और राइटर या क्रिएटर को शिविकाझरोखाडॉटकॉम के लिए बैन किया जा सकता है।
— रचनाओं एवं वीडियोज के बारे में शिविका झरोखा का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
शिविकाझरोखाडॉटकॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है!
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
—————————————————————————————————————
Shivika Jharokha – Kolar Road, Bhopal, Madhya Pradesh, BHARAT
Shivika means palanquin and Jharokha means window. We have prepared this website with the aim of being a carrier of good thoughts and giving a glimpse of a positive life.