रचनाकार : राजेन्द्र कुमार पाण्डेय “राज”, बिलासपुर
मोहब्बत की पनाह…
मोहब्बत की पनाहों में गजल होती है
प्यार से किये वादों में गजल होती है
उनसे मुलाकात हुई बस सुकून के लिए
उनकी हसरत भरी आहों में गजल होती है
उनका चेहरा खुदा जैसा अक्स दिखता है
उनकी फैली हुई बाहों में गजल होती है
मलिका-ए-हुश्न की हुकूमत है दिल पर
हमारी हर एक साँसों में गजल होती है
जिन्दगी की हर इम्तेहां बेहतरी के वास्ते
उनकी हर नेक इशारों में गजल होती है
हम निकल पड़े हैं मोहब्बत की राहों में
उनकी मोहब्बत भरी राहों गजल होती है
उनके कदमों की आहट खुशियाँ देती है
उनकी मदभरी निगाहों में गजल होती है
उनकी दूरियाँ पल पल को सताती मुझे
उनके यादों के सायों में गजल होती है
मोहब्बत के जज्बातों से भरा दिल है
उनके होने के एहसासों में गजल होती है