रचनाकार : वी. कुमार, भोपाल
वर
एक नवयुवक कर रहा था घोर तपस्या
उसकी थी अपनी समस्या
तपस्या से प्रसन्न होकर
देवता प्रकट हुए,
उन्होंने कहा-
“हे वत्स! मैं प्रसन्न हूं
कोई वर मांग लो!”
इस पर युवक बोला –
“हे प्रभु! यदि आप प्रसन्न हैं तो
मेरी समस्या सुलझा दो
वर तो मैं स्वयं हूं
मुझे कोई वधु दिला दो!”
________________________
सोना
अमीर होने पर भी उनका
यही रोना है-
रात में भी सोचते हैं कि
कहां सोना है, कहां-कहां सोना है!
________________________
जोड़
कंजूस ने अपने बेटे से हरदम
यों कहा –
“जोड़ते रहो, जोड़ते रहो!”
तो आपने क्या समझा
वह भी कंजूस हो गया?
जी नहीं,
वह तो बड़ा होकर
एक मैथमेटीशियन हो गया!
________________________
ग्रह
पत्नी पीड़ित नेताजी
भाषण में सदैव यह कहते रहे –
“हे प्रभु! मेरे गृह में सदा शांति रहे!”
किंतु उनके चमचे यों इस बयान को
छपवाते रहे –
देखिए हमारे नेता कितने शांति प्रेमी हैं
सदैव यही कहते रहते हैं –
हे प्रभु! मेरे ग्रह में सदा शांति रहे!
________________________
मध्यम मार्ग
जीवन के हर क्षेत्र में
मध्यम मार्ग ही अपनाना!
किंतु सड़क पर चलते वक्त
बायीं तरफ से ही जाना!