SHIVIKAJHAROKHA.COM के रीडर्स ने March 2025 में प्रकाशित रचनाओं पर बेहतरीन रिएक्शन्स व लाइक्स /कमेंट्स आदि भेजकर व सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का इजहार करके हमारा और हमारे राइटर्स का जमकर उत्साहवर्धन किया है। हमें इस माह की रचनाओं पर भारत के अलावा अन्य देशों के रीडर्स का भी फीडबैक मिला है। लेकिन नियमानुसार इस तरह का अमूल्य फीडबैक भेजने वाले टॉप—5 भारतीय रीडर्स के नाम इस प्रकार हैं -—सभी विजेताओं को हमारी ओर से हार्दिक बधाई! इनमें से प्रत्येक को 200/- रुपये उपहारस्वरूप निशुल्क भेजे जाएंगे । विजेता पाठक अपनी पसंद के मुताबिक इस राशि को यूपीआई से या मोबाइल फोन के टॉप-अप के रूप में ले सकते हैं ।
1. Anuj shukla
[email protected]
2. Manbi Manaswini
Bhubaneswar, Odisha
3. Sachin T P
Bengaluru, Karnataka
4. Abhishek Kumar
Areraj, Bihar
5. Tarun Sharma
Mumbai, Maharashtra
इन पाठकों से अनुरोध है कि वे कृपया अपना पूरा नाम, पोस्टल एड्रेस, अपना पसंदीदा मोबाइल नंबर और उसकी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का नाम हमें ई—मेल से 10/05/2025 तक भेज दें। इसके बाद किसी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी बताना होगा कि वे राशि को यूपीआई या टॉप-अप में से किस रूप लेना पसंद करेंगे? यूपीआई से भुगतान पाने के लिए रीडर्स को वांछित जानकारी भेजना अपेक्षित है।आप सबको आपकी पसंद के मुताबिक उपरोक्त राशि का उपहार 28/05/2025 तक बिलकुल फ्री भेज दिया जाएगा!
आप सबों को हार्दिक शुभकामनाएं!
more than 600 creations to read & watch
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
SHIVIKAJHAROKHA.COM – Kolar Road, Bhopal, (M.P.), BHARAT
No Comment! Be the first one.