शिविका झरोखा डॉट कॉम के प्रतिष्ठित विशेष आयोजनों की श्रंखला में अब तैयारी चल रही है — सैर सपाटा स्पेशल की! हम आप सबको इसमें भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं। आपसे गुजारिश है कि यह एक इनामी आयोजन है और सबसे बड़ी बात इसमें भाग लेने या रचनाएं प्रकाशित कराने के लिए आपको किसी तरह का भी शुल्क अदा नहीं करना है! तो देर किस बात की है और फटाफट भेज दीजिए हमें टूरिज्म पर केंद्रित रचनाएं! याद रखिए हमें ये रचनाएं दिनांक 20 मई 2025 (मध्यरात्रि) तक मिल जानी चाहिए! इस संबंध में आवश्यक नियम व शर्तें इस प्रकार हैं—
1 आप अपनी रचनाएं किसी भी विधा, जैसे—कहानी, कविता, गजल, लेख, हास्य—व्यंग्य आदि में हिंदी या अंग्रेजी में मंगल या यूनिकोड फोंट में ईमेल से भेज सकते हैं। यदि रचना से संबंधित कोई फोटो आप हमें भेज सकें, तो और भी बेहतर!
2 एक रचना की न्यूनतम शब्द सीमा 500 शब्द तथा अधिकतम शब्द सीमा 3000 शब्द है।
3 अंतिम तिथि के बाद कोई रचना स्वीकार्य नहीं होगी।
4 इस आयोजन में केवल भारत के राइटर्स भाग ले सकते हैं। इनके लिए न्यूनतम उम्र सीमा 14 वर्ष हैं। कृपया रचना के साथ अपना पूरा नाम, पोस्टल एड्रेस, ईमेल तथा मोबाइल नंबर जरूर भेजें।
5 प्रकाशित रचनाओं को विजिटर्स की संख्या व सोशल मीडिया फीडबैक के आधार पर कैलकुलेटेड स्कोर के अनुरूप रैंकिंग दी जाएगी और इसी रैंकिंग के अनुरूप दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि इस प्रकार होगी —
रैंकिंग प्रोत्साहन राशि
प्रथम 2500 रुपये
द्वितीय 1500 रुपये
तृतीय 1000 रुपये
सांत्वना (20) 300 रुपये प्रत्येक
6 इस प्रतियोगिता के तहत उसी रचना को प्रविष्टि माना जाएगा जिसने प्रकाशन के बाद 30 दिनों के भीतर कम से कम 2000 या उससे अधिक स्कोर हासिल किया हो।
7 यदि इस प्रतियोगिता के लिए भेजी गई प्रकाशित रचना न्यूनतम स्कोर हासिल नहीं कर पाती है तो ऐसी प्रत्येक रचना को सामान्य मानकर 200 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि अदा किए जाएंगे। यह प्रोत्साहन राशि इस आयोजन के परिणाम घोषित होने बाद 90 दिनों के भीतर चेक या डीडी या यूपीआई से अदा कर दी जाएगी।
8 प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाली तमाम रचनाओं का कॉपीराइट शिविका झरोखा डॉट कॉम को स्वत: हस्तांतरित हो जाएगा।
9 राइटर्स से अपेक्षित रहेगा कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व इस लिंक के तहत दी गई नियम व शर्तों को जरूर पढ़ लें!
10 किसी तरह के विवाद में शिविका झरोखा डॉट कॉम का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
– more than 600 creations to read & watch
SHIVIKAJHAROKHA.COM – Kolar Road,
Bhopal, (M.P.), BHARAT
No Comment! Be the first one.