हां ये सही बात है!
जीवन में विश्वास का होना एक महत्वपूर्ण बात है वो चाहे दूसरे पर हो अथवा अपने ऊपर!
जीवन के असंख्य महत्वपूर्ण मोड़ होते हैं। जिनमें खुद पर विश्वास करते हुए ही जीवन राह पर आगे बढ़ सकते हैं। आप जिस काम को करना चाहते हैं ,उस पर विश्वास रखें। उसे लगातार करते रहें, क्योंकि आपका आत्मविश्वास आपको एक दिन वहां तक पहुँचायेगा जहां आपकी मंज़िल है!
विश्वास आपके मन-मस्तिष्क में नयी ऊर्जा का संचार करता है।
इस दुनिया में गतिविधियाँ समय समय पर परिवर्तित हुआ करती हैं।
लोगों की विचारधारा एक दूसरे के प्रति सहज ही बदलती रहती है कलआपके प्रति अपना नजरिया बदल दे,जो आज दोस्त हैं वे कल दुश्मन हो जायें।
ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत होती है अपने पर विश्वास करने की। कभी कभी अज्ञानतावश वश हमारे अंदर नकारात्मक सोच घेर लेती हैं।
हम न चाहते हुए भी नकारात्मक तथ्यों को अपना कर गलतियां कर देते हैं। अगर खुद पर विश्वास हो तो ऐसी परिस्थितियां हमें विचलित नहीं कर सकती। सकारात्मक ऊर्जा सदैव नयी दिशा प्रदान करती है ।
अपने अंदर सकारात्मकता और खुद पर विश्वास बनाये रखना बहुत जरूरी है ,विश्वास पैसे से नही मिलता है
यह एक निश्चित समय बाद ही होता है किसी दूसरे व्यक्ति पर हो या स्वयं पर , खुद पर विश्वास होना चाहिए अविश्वास नहीं,स्वयं को पहचाने और स्वंय की क्षमता को,
खुद की योग्यता और सामर्थ्य अनुसार कार्य करें ।
शान्ति पूर्ण जीवन जीने के लिए जरूरी है
खुद पर आत्मविश्वास !
-सुशीला तिवारी पश्चिम गांव, रायबरेली
^^^^^^^^^^^^^^^^
संवाद
अहमियत समझना शव्दों की व्यर्थ नही बर्बाद करो ,
गढ़ कर एक- एक मोती को सुंदर माला तैयार करो ।
आगे चल कर इनसे ही ,न जाने कितने गीत बनेंगे ,
जब तुम इनको गाओगी तो ,तेरे मन के मीत बनेंगे ।
माना कि संवाद जरूरी है ,हर राह गली चौबारे पर ,
शब्दों की होती सभा बड़ी ,मन के सुंदर द्वारे पर ।
छोटी सी कवियत्री बन जाना रच देना कविता छंदों में,
नही उलझ कर रह जाना तुम, दुनिया के छलछन्दों में ।
तुम हो एक कलमकार नही उलझना प्रतिवादों में,
चलती कलम “सुशीला” रखना पड़ना मत विवादों में ।
-सुशीला तिवारी पश्चिम गांव, रायबरेली
One Comment
Comments are closed.
Waah waah bahut khoob