पिछले एक साल में देश व दुनिया में बहुत कुछ बदला है। इसी थीम को लेकर आपकी पसंदीदा वेबसाइट शिविका झरोखा डॉट कॉम ने सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में एक मुहिम चलाई थी। इस पर रीडर्स व शुभचिंतकों की सराहनीय प्रतिक्रिया मिली है। इस थीम की कैम्पेन पूरी होने के साथ ही यह वेबसाइट अब दूसरे वर्ष में प्रवेश कर गई है। आप सबके विश्वास, प्यार और प्रोत्साहन का ही यह नतीजा है कि अब इस वेबसाइट के विजिटर्स की संख्या 12,000 से भी अधिक हो गई है।
गूगल व सोशल मीडिया के फीडबैक के मुताबिक, इसके रीडर्स व विजिटर्स की संख्या भारत से सर्वाधिक है। इसके अतिरिक्त अमेरिका, इंग्लैंड, ब्राजील, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, इंडोनेशिया आदि देशों के लोग भी इससे जुड़ते जा रहे हैं। और यह कारवां बढ़ता जा रहा है।
आज एक दर्जन से अधिक राइटर्स इस वेबसाइट से जुड़ चुके हैं। इनमें दिविक रमेश, यशवंत कोठारी, कमलानाथ, शबनम मेहरोत्रा, उत्तम कुमार तिवारी ‘उत्तम’, विजय कुमार तैलंग, सुशीला तिवारी, सुनीता मिश्रा, पंकज शर्मा “तरुण “, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार, हेमन्त पटेल, पल्लवी त्रिपाठी, पलक नेमा, पल्लवी त्रिपाठी आदि के नाम विशेष उल्लेखनीय है। इनकी रचनाएं आकर्षक साज—सज्जा के साथ पब्लिश की जाती हैं। इस पर पब्लिश रचनाओं की संख्या 350 से भी अधिक हो गई है। हम प्रकाशित रचनाओं में से चुनिंदा और लोकप्रिय रचनाओं के रचनाकारों को हर माह प्रोत्साहन राशि भी बिलकुल निशुल्क प्रदान करते हैं।
कुछ बेहतरीन राइटर्स हमारे संपर्क में हैं और जल्द ही उनकी बेहतरीन रचनाओं का लुत्फ आप इस वेबसाइट पर ले सकेंगे।
इसके अतिरिक्त हमारा सबसे बड़ा संबल हमारे रीडर्स व विजिटर्स हैं जो समय—समय पर सोशल मीडिया, ईमेल आदि के जरिए न केवल शिविका झरोखा डॉट कॉम पर प्रकाशित रचनाओं व वीडियोज के बारे में अपनी बेबाक टिप्पणियों से मार्गदर्शन करते रहते हैं बल्कि हमें इसका स्तर और सुधारने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। हम हर माह चुनिंदा रीडर्स को विशेष इनाम भी देते हैं।
अब आप वेबसाइट में हुए बदलावों को फील कर रहे होंगे, तो हम कहना चाहेंगे कि हमने इस वेबसाइट का स्वरूप आाधुनिक करने की कोशिश की है ताकि यह समय के साथ कदमताल करती दिख सके। इसे अधिकाधिक यूजर्स फ्रेंडली बनाया जा सके।
हम एक साल मे हासिल हुई इस कामयाबी के लिए अपने तमाम राइटर्स, रीडर्स, विजिटर्स आदि के साथ— साथ सोशल मीडिया साइट्स, वेबसाइट को आकर्षक बनाने में सहयोग देने वाली वेबसाइट्स, अपने रिश्तेदारों और तमाम शुभचिंतकों के प्रति विनम्रतापूर्वक हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। क्योंकि आप सबके सहयोग के बिना यह लक्ष्य पूरा करना मुमकिन नहीं हो पाता।
इस उल्लासमय मौके पर हम बताना चाहेंगे कि उपरी रूप—रंग व डिजाइन में बदलाव के बावजूद इस वेबसाइट के कोर वैल्यूज, जैसे— देशभक्ति को सर्वोपरि रखते हुए पॉजिटिविटि फेलाने, साफ—सुथरा मनोरंजन पेश करने, इसे फैमिली के हर सदस्य के लिए प्रेरक व मार्गदर्शक वेबसाइट के रूप में विकसित करने, अंधविश्वासों व कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष् करने आदि में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हम इंटरनेट पर साहित्य के नाम पर कई वेबसाइटों की ओर से परोसे जा रहे कूड़े—कचरे से हटकर इस वेबसाइट की अलग पहचान बनाना चाहते हैं। इसे आज के रीडर्स की जरूरतों के मुताबिक तकनीक व कंटेंट के लिहाज से भी बेहद उपयोगी बनाने की कोशिश कर रहे हैंं। इस प्रकार आपको जो भी बदलाव इस समय वेबसाइट पर दिख रहे होंगे वे आगे होने वाले बदलावों की छोटी सी झलक मात्र हैं और बदलावों का यह सिलसिला आगे भी चलने वाला है ताकि इसे आपकी आशाओं व आकांक्षाओं के अनुरूप ढाला जा सके।
आशा है आप सब इसी तरह से मार्गदर्शन करके हमें आगे भी प्रोत्साहित करते रहेंगे। धन्यवाद!
श्रीमती शिखा तैलंग
संस्थापक, शिविका झरोखा डॉट कॉम,
कोलार रोड, भोपाल।