भोपाल। SHIVIKAJHAROKHA.COM की ओर से फरवरी और मार्च 2024 में टाॅप-5 रचनाओं की मंथली लिस्ट में जिन रचनाकारों के नाम थे, उन्हें नियमानुसार प्रोत्साहन राशि अदा कर दी गई है। इस राशि के प्राप्त होने के बाद हमारे दो रचनाकारों ने अपनी अमूल्य प्रतिक्रियाएं भेजी है, जो नीचे दी गई हैं।
दरअसल, SHIVIKAJHAROKHA.COM की तरफ से दी जाने वाली यह राशि हमारे पाठकों की तरफ से राइटर्स को दिए जाने वाले उपहार की तरह है। हम हर महीने टाॅप-5 रचनाओं के रचनाकारों को उनकी रचनाओं पर रीडर्स के रिएक्शन्स और वेबसाइट के विजिटर्स व सोशल व्यूज में इजाफे के आधार पर कैलकुलेशन करके 200 रुपये से 2000 रुपये चेक या डीडी के मार्फत भेजते हैं।
SHIVIKAJHAROKHA.COM में रचना प्रकाशित कराने के लिए किसी तरह की कोई फीस या शुल्क नहीं लिया जाता है और न ही प्रोत्साहन राशि के एवज में कोई धनराशि मांगी जाती है। यह सबकुछ किसी भी राइटर के लिए बिलकुल निशुल्क होता है।
“आप के द्वारा भेजी गई उपहार धन राशि मुझे प्राप्त हो गई है इसके लिए मै आपका और मंच का आभारी हूँ । धन्यवाद आपको।”
-उत्तम कुमार तिवारी
“आज 26.03.2024 की शाम मुझे आपके द्वारा स्पीड पोस्ट से भेजा हुआ लिफ़ाफ़ा मिला जिसमें शकील आज़मी रचित बनवास पुस्तिका मिली एवं चेक प्राप्त हुआ। सादर धन्यवाद!”
-विजय कुमार तैलंग
(ADVT. )
__________________________
SHIVIKAJHAROKHA.COM writers received incentive amount
Bhopal. As per rules, incentive amount has been paid to the creators whose names were in the monthly list of top-5 creations in February and March 2024 by SHIVIKAJHAROKHA.COM. After receiving this amount, two of our creators have sent their valuable feedback, which is given below.
Actually, this amount given by SHIVIKAJHAROKHA.COM is like a gift given to the writers by our readers. Every month, we send Rs 200 to Rs 2000 through check or DD to the authors of the top 5 works, calculated on the basis of readers’ reactions to their works and the increase in website visitors and social views.
No fee or charge of any kind is taken for publishing the work in SHIVIKAJHAROKHA.COM, nor is any amount sought in lieu of incentive. All this is absolutely free for any writer.
“I am grateful to you and the platform for receiving the gift money sent by you. Thank you.”
-Uttam Kumar Tiwari
“Today on the evening of 26.03.2024, I received the envelope sent by you through speed post in which the book Banwas written by Shakeel Azmi was found and the cheque was received. Thank you with respect!”
-Vijay Kumar Tailang
(advt.)