चैप्टर-2
हमारे एक मित्र हैं- नवाजुद्दीन! बुनकर का काम करते हैं। अब अपने हुनर को फेसबुक पर शेयर न करें ऐसा हो ही नहीं सकता।
बस, सुबह करघे पर बैठने से पहले मोबाइल लेकर बैठ जाते हैं और ताना-बाना जोड़कर जो भी झीनी-बीनी चदरिया बना रहे होते हैं उसकी फोटो जरूर अपने दोस्तों को शेयर कर देते हैं। इससे दोस्तों के साथ पुरानी यादों के तार जुड़ जाते हैं और दोस्ती के ताने-बाने और मजबूत हो जाते हैं।
हमारे पड़ोस में डब्बू सिंह रहते हैं। वे किताबें लिखते हैं और पढ़ते भी हैं। अव वे जो किताबें लिखते हैं और जो किताबें पढ़ते हैं उनके नाम यहां नहीं बताए जा सकते क्योंकि वे ये सब काम बीवी-बच्चों से छिपाकर करते हैं। पर किताबें लिखने और पढ़ने के बाद दोस्तों को अपनी पोस्टों के जरिए लगातार अपडेट करते रहते हैं उनका ज्ञानवर्धन करते रहते हैं कि आज उन्होंने क्या पढ़ा और क्या छोड़ा!
दरअसल, हरकोई प्रशंसा और शोहरत पान चाहता है। सोशल मीडिया ने यह काम बेहद आसान कर दिया है। बस, फोटो खींचना आए चाहे न आए, कभी अपने शक्ल की, तो कभी अपनी अक्ल की तो कभी भैंस की तो कभी गोबर की तो कभी अपनी शर्टों की तो कभी अपने पायजामों की नुमाइश करने के लिए सुबह से भिड़ जाओ।
कुछ लोगों को लाइक्स का नशा ऐसा चढ़ता है कि भले ही टू-व्हीलर चला रहे हों पर उनका एक हाथ गाड़ी के हैंडल पर और एक हाथ मोबाइल पर ही बना रहता है। फिर भले ही खुद किसी से भिड़ जाएं अथवा किसी को अनायास संकट में डाल दें। फिर ऊपर से तुर्रा ये कि अगर कोई एक्सीडेंट हो गया तो उसका मोबाइल से फोटों खींचकर या जरूरत पड़ने पर लाइव वीडियो शेयर करके लाइक्स बटोरना नहीं भूलते।
अब हमारी पड़़ोसन चुलबुली आंटी को ही ले लीजिए! कल उनकी प्याज काटने के गरमागरम मुद्दे पर अपनी बुजुर्ग सास से भिड़ंत हो गई! जैसे ही यह भिड़ंत चालू हुई , उन्होंने फटाफट मोबाइल का कैमरा आन किया और सास से अपनी जंग को फेसबुक पर लाइक्स पाने के लिए लाइव कर दिया! सास भी कम नहीं थी, उन्होंने देखा कि बहू हद से आगे जा रही है, तो यह उन्हें नहीं सुहाया। यानी बहू का रवैया उन्हें डिस्लाइक वाला लगा। बस, फिर क्या था? उन्होंने अपनी चप्पलें उठाई और मोबाइल में ही दो-तीन बार जड़ दीं! अपने मोबाइल को पिटते देख बहू के होश फाख्ता हो गए और उसने अपने मोबाइल को बचाने के लिए अपना गाल, हाथ आदि-आदि आगे कर दिया! अब चप्पलें चल चुकी थीं से जहां-जहां लगनी थीं लग गईं! यह वीडियो वायरल हो गया और बहू के मोबाइल पिटाई के इस दृश्य को दो मिनट में ही 40 हजार लाइक्स मिल गए! सैकड़ों लोगों ने कमेंट्स किए!
किसी ने सास को कोसा तो किसी ने बहू को! किसी ने पति से इस मामले में दखल की गुहार लगाई तो किसी ने इंटरनेशनल फोरम और मानवाधिकार आयोग तक मामला पहुंचाने की कसम ले ली! एकाध घंटे के सास-बहू युद्ध के बाद जब संघर्ष विराम हुआ तो बहू इतने सारे लाइक्स दिखाकर सास के पैर छूते हुए बोली – मुझे जो पाना था मिल गया! मेरे साथ आप भी फेमस हो गईं। अपनी बहू की कामयाबी देखकर सास को भी गर्व हुआ और वे भावुक अंदाज में बोली – बेटा! तू जवान है इसलिए तेरी-मेरी लड़ाई को इतने लाइक्स मिल गए! अन्यथा मेरी जैसी बेबस और बेदम सी बेवा को पूछता कौन!
यह दृश्य भी जब सोशल मीडिया पर आया तो अनेकता कपूर के सीरियल्स की भी टीआरपी को इसने मात दे दी!
क्रमशः
(काल्पनिक रचना )