चैप्टर-3
यह दृश्य भी जब सोशल मीडिया पर आया तो अनेकता कपूर के सीरियल्स की भी टीआरपी को इसने मात दे दी!
शाम होते-होते अनेकता कपूर भी इस बहादुर नारी की सशक्त गाथा को अपनी 1004 एपिसोडों वाले सीरियल में उतारने के लिए उससे संपर्क करने की होड़ में लग गईं।
अब रामखिलावन तिवारी को कौन समझाए! कि सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करना चाहिए या नहीं! एक बार वे भिंड में स्थित अपने घर से भिंडी खरीदने के लिए बाजार गए! जब उन्होंने भिंडी के भाव सब्जी वाले से सुने तो फौरन एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया! इस वीडियो में उन्होंने गर्व से बताया था कि उन्होंने 300 रुपये किलो वाली भिंडी कोई पाव भर खरीदी है! बस, जैसे ही इस बात की जानकारी इनकम टैक्स वालों को लगी तो वे राम खिलावन के पीछे पड़ गए! वे पूछने लगे, नोटिस पर नोटिस भेजने लगे कि बताओ पाव भर भिंडी खरीदने के लिए इतना पैसा तुम्हारे पास कैसे आया?
ऐसा ही एक हादसा बज्र गोपाल दास के साथ हुआ! वे अपनी नवविवाहित पत्नी कंटीली लता दास के साथ हनीमून मनाने सिंगापुर तो नहीं अलबत्ता भोपाल के रोड स्थित सिंगापुर विला के पास स्थित एक होटल में चले गए! उन्होंने उस विला की बैकग्राउंड में अपने कमरे के ठाट-बाट वगैरह-वगैरह के फोटोज फेसबुक पर अपलोड कर दिए! अब दास के सोशल मीडिया एकाउंट में एक चरणदास चोर ने भी घुसपैठ कर रखी थी। उसे जैसे ही भनक मिली कि दास साहब अपने बंगले पर नहीं हैं तो उसने उसी रात उन्हें कंगला बनाने की सोच ली। रात को आराम से बालकनी से चरणदास ने उनके बंगले में एंट्री की और लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया!
कुछ लोगों की थिंकिंग यह होती है हम जो भी अच्छा काम करें उसके चर्चे जरूर हों! उनका आदर्श वााक्य होता है -अन्य लोग कत्ल भी कर दें तो उनको कोई लाइक्स नहीं मिलें पर यदि हम आह भी भरें तो भले ही बदनाम हो जाएं पर सोशल मीडिया पर हमारे चौखटे , हमारे कारनामे के चर्चे जरूर होने चाहिए।
ऐसे ही एक सज्जन हैं – रामप्यारी के पति कल्ला प्रसाद! अब कल्ला प्रसाद का किस्सा ये है कि ये एक स्कूल में टीचर हैं। एक बार इन्होंने एक बच्चे के गाल पर होमवर्क नहीं करने के अपराध में च्यूंटी काट ली! उनकी इस हरकत को बच्चे के दोस्त भंडाफोड साहू ने अपने बैग में छिपाकर रखे गए पेन नुमा डिवाइस से वीडियो बना लिया! जब वह वीडियो सोशल मीडिया के जरिए तमाम जगहों पर फैल गया तो कल्ला प्रसाद की तो शामत आ गई! कुछ लोगों ने कमेंट्स में उन्हें – बेरहम टीचर करार दिया तो किसी ने लिखा कि मासूम के गाल का खून पीने वाला चींटा! किसी ने लिखा कि कल्ला प्रसाद जैसे टीचरों के खिलाफ ऐसा हल्ला होना चाहिए कि वे किसी मासूम के गाल पर च्यूंटी काटने की हिम्मत नहीं कर सकें!
कल्ला प्रसाद ने जब देखा कि उनके बारे में सोशल मीडिया पर क्या-क्या चल रहा है, तो उन्होंने अपने अपराध के लिए माफी मांगते हुए आठ-दस वीडियो डाले! पर उनसे उतनी सनसनी नहीं फैली जितनी कि च्यूंटी काटने वाले वीडियो से फैली थी! नतीजतन, कल्ला प्रसाद सनसनाते रह गए और भनभनाते हुए दस दिनों तक अपने घर से बाहर ही नहीं निकले! हां, उन्हें बच्चे के गाल पर च्यूंटी काटने का कोई मलाल नहीं था, क्योंकि इसी कारनामे की वजह से उनका नाम सोशल मीडिया पर (बद) नाम हो रहा था!
क्रमशः
(काल्पनिक रचना )