shivikajharokha.com की विशेष प्रतियोगिता ! पांच हजार रुपये के इनाम !!
सभी रचनाकारों को स्नेहिल आमंत्रण!
हमं मालूम है कि आपकी रचनाधर्मिता और बहुमुखी प्रतिभा बेहद सराहनीय है। हम shivikajharokha.com पर एक विशेष प्रतियोगिता— हॉट टॉपिक कम्पटीशन — कराने जा रहे है। इसमें भाग लेने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं। आपको इस विषय पर अपनी न्यूनतम 300 शब्दों से अधिकतम 3000 शब्दों की मौलिक व अप्रकाशित रचना निर्धारित प्रारूप में वर्ड फाइल तथा यूनिकोड फोंट में पीचे दिए गए ई—मेल एड्रेस पर भेजनी है —
विषय : College में अध्ययनरत छात्र—छात्रा, ड्रग्स, प्रेम, और हैप्पी एंडिंग।
रचनाओं का प्रकाशन हमारे नोटिफिकेशन पेज में दी गई नियम शर्तों के अनुरूप होगा। प्रकाशित रचनाओं को रीडर्स की संख्या व फीडबैक के आधार पर प्राप्त स्कोर के अनुरूप रैंकिंग तय करके प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि इस प्रकार होगी —
रैंकिंग नंबर 1 आने पर . 2100 रुपये
रैंकिंग नंबर 2 आने पर — 1100 रुपये
शेष अन्य 6 प्रकाशित रचनाओं में से प्रत्येक को 300 रुपये!
रचना की विधा कहानी, व्यंग्य, कविता, गजल, लेख आदि कुछ भी हो सकती है। प्रोत्साहन राशि आपकी मर्जी के मुताबिक UPI या चेक अथवा डीडी से रचनाओं के प्रकाशन के बाद 60 दिनों में अदा कर दी जाएगी।
यह प्रतियोगिता पूरी तरह से नि:शुल्क है और आपको प्रोत्साहन राशि पाने या रचना प्रकाशन के लिए किसी तरह की राशि नहीं देनी है।
केवल प्रोत्साहन राशि अदा की गई रचनाओं का कॉपीराइट ही shivikajharokha.com को स्वत: हस्तांतरित होगा।
आपको अपनी रचनाओं को 05 अप्रैल 2025 (00:00) तक हमारे पास भेजना होगा।
आप रचना के साथ अपनी फोटो भी प्रकाशनार्थ भेज सकें तो हमें विशेष खुशी होगी।
उम्मीद है आपका अमूल्य सहयोग हमें प्राप्त होगा।
इस बारे में आप और कुछ भी पूछना चाहें तो आपका स्वागत है।
अन्य नियम व शर्तों की जानकारी के लिए देखें श्ह लिंक—
https://shivikajharokha.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%8f%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%8d-3/
ऐसा ही बेहतरीन सृजन कर आप इस वेबसाइट को अलंकृत करते रहें। आपकी और उत्कृष्ट रचनाओं के इंतजार में…
श्रीमती शिखा तैलंग
संस्थापक
SHIVIKAJHAROKHA.COM
Kolar Road,
Bhopal, (M.P.), BHARAT
ई—मेल एड्रेस : [email protected]
[email protected]
No Comment! Be the first one.