December 2024 : Top-5 creations list
दिसंबर 2024 में शिविका झरोखा डॉट कॉम पर हिन्दी बाल साहित्य : क्या, क्यों, कैसे पढ़ें? का जादू छाया रहा। यह पूरी सीरीज 10 किश्तों में प्रकाशित हुई और हर किश्त का हमारे रीडर्स ने जबरदस्त स्वागत किया। इस रचना ने स्कोर हासिल करने के पूर्व के सभी रिकॉर्डों को तोड़ दिया है। इसके अलावा तीन अन्य रचनाकारों ने भी इस सूची में स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई है। इन राइटर्स की रचनाओं को भी रीडर्स ने खूब चाव से पढ़ा और सराहा है। तो चलिए, एक नजर डालते हैं दिसंबर 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टॉप—5 रचनाओं पर। इन रचनाओं का विवरण इस प्रकार है —
रैंकिंग रचना का शीर्षक रचनाकार स्कोर प्रोत्साहन राशि
1 हिन्दी बाल साहित्य : क्या, क्यों, कैसे पढ़ें? समीर गांगुली, मुंबई 22,660 2000 रुपये
2 क्रोध शबनम मेहरोत्रा, कानपुर 5,720 1000 रुपये
3 अपना कौन? विजय कुमार तैलंग, जयपुर 4,920 800 रुपये
4 बेटियां तथा तीन अन्य रचनाएं जयन्ती तिवारी,रायबरेली 2,240 400 रुपये
5 छेद वाली बनियान तथा दो अन्य रचनाएं विजय कुमार तैलंग, जयपुर 2,100 200 रुपये
सभी विजेताओं को हमारी ओर से हार्दिक बधाई! आपकी प्रोत्साहन राशि चेक या डीडी से 25 फरवरी 2025 तक भेजी जाएगी। यह राशि प्राप्त करने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना है। नियमानुसार इन सभी रचनाओं का कॉपीराइट शिविकाझरोखाडॉटकॉम को स्वत: हस्तांतरित हो जाएगा। आशा है आप सब इसी तरह से उत्कृष्ट सृजन करके हिंदी—अंग्रेजी लिटरेचर को समृद्ध करते रहेंगे और आधुनिक लाइफस्टाइल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे। धन्यवाद!
श्रीमती शिखा तैलंग
– more than 16,000 visitors – more than 500 creations to read & watch
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
Bhopal, (M.P.), INDIA