टॉप—5 राइटर्स की सूची
सितंबर 2024 में शिविकाझरोखाडॉटकॉम पर प्रकाशित रचनाओं की जबर्दस्त धूम रही! क्या राइटर्स, क्या रीडर्स सबने पूरे उत्साह के साथ प्रकाशित रचनाओं को पढ़ा और कइयों ने अपना अमूल्य फीडबैक देकर मार्गदर्शन भी किया। इस महीने ओवर आल टॉप स्टोरी रही ”बाल साहित्य: नया चिंतन, नया प्रतिमान” जो कि सात किश्तों में प्रकाशित हुई। जिसका स्कोर 7280 रहा। सितंबर में प्रकाशित तमाम रचनाओं में से इन रचनाओं को टॉप—5 की सूची में शामिल किया गया है। इनके राइटर्स की सूची तथा इन्हें देय प्रोत्साहन राशि इस प्रकार है —
रेंकिंग रचना का शीर्षक रचनाकार स्कोर प्रोत्साहन राशि
01 बाल साहित्य नया चिंतन, नया प्रतिमान दिविक रमेश 7280 2000 रुपये
02 इंसानियत हेमन्त पटेल 3100 1000 रुपये
03 संघर्षशील लता अमर गोस्वामी 2780 800 रुपये
04 Better half of self and Four other creations Pallavi Tripathi 2700 400 रुपये
05 हमें साथ मिल गया किसी का तथा तीन अन्य रचनाएं सुशीला तिवारी 2140 200 रुपये
सभी विजेताओं को हमारी ओर से हार्दिक बधाई! आपकी प्रोत्साहन राशि चेक या डीडी से 20 नवंबर 2024 तक भेजी जाएगी। यह राशि प्राप्त करने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना है। नियमानुसार इन सभी रचनाओं का कॉपीराइट शिविकाझरोखाडॉटकॉम को स्वत: हस्तांतरित हो जाएगा। आशा है आप सब इसी तरह से उत्कृष्ट सृजन करके हिंदी—अंग्रेजी लिटरेचर को समृद्ध करते रहेंगे और आधुनिक लाइफस्टाइल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे।धन्यवाद!
श्रीमती शिखा तैलंग
– more than 15,000 visitors – more than 400 creations to read & watch
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
SHIVIKAJHAROKHA.COM – Kolar Road, Bhopal, (M.P.), INDIA
Shivika means palanquin and Jharokha means window. We have prepared this website with the aim of being a carrier of good thoughts and giving a glimpse of a positive life.