SHIVIKAJHAROKHA.COM : RULES & REGULATIONS TO WRITERS /CREATORS
शिविकाझरोखाडॉटकॉम से कैसे जुड़ें? नियम व शर्तें
शिविकाझरोखाडॉटकॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है। आपका यह जुड़ाव हमेशा के लिए बना रहे इसके लिए यहां कुछ मार्गदर्शक बिंदु दिए जा रहे हैं —
— राइटर्स अपने लेख, कहानियां, हास्य—व्यंग्य और कविताएं हमारे पास भेज सकते हैं। क्रिएटर्स अपने आरिजनल एवं प्रेरक वीडियोज भेज सकते हैं।
— कृपया अपनी रचनाएं व वीडियोज भेजने से पहले शिविकाझरोखाडॉटकॉम को फ्री में सब्सक्राइब कर लें। इसके लिए आपको वेबसाइट पर सब्सक्राइब अंकित जगह पर क्लिक करना है और केवल अपना नाम, पता, फोन नंबर और जन्मतिथि भेजना है।
— आपकी रचनाएं व वीडियोज पॉजिटिव थिंकिंग पर आधारित हों और परिवार के सभी सदस्यों के बीच पढ़ने एवं देखने योग्य हों।
— रचनाएं व वीडियोज मौलिक और अप्रकाशित हों । वीडियोज भलीभांति एडिट किए हुए, एचडी क्वालिटी के एवं 10 मिनट से अधिक अवधि के नहीं होने चाहिए।
— वीडियोज भेजने से पहले उसका 1 मिनट से कम का प्रोमो भेजकर पूर्वानुमति लेना जरूरी है।
— रचनाएं व वीडियोज देश की विधि व्यवस्था के अनुरूप हों। इनके माध्यम से किसी प्रकार के दुष्प्रचार, वैमनस्य फैलाने, किसी व्यक्ति या संस्था की मानहानि की कोशिश नहीं होनी चाहिए। रचनाएं व वीडियोज अंधविश्वास और कुरीतियों को बढ़ावा देने वाली नहीं हों।
— भाषा सरल और शिष्टतापूर्ण होनी चाहिए। कन्टेंट बच्चों और महिलाओं के प्रति सम्मान जताने वाला होना चाहिए।
— रचनाओं को केवल ई—मेल से वर्ड फाइल में अटैच करके भेजा जा सकता है। यह फाइल इंटरनेट पर प्रकाशन के अनुकूल होनी चाहिए। रचनाओं के लिए न्यूनतम शब्द सीमा 500 एवं अधिकतम 3000 शब्द है।
— प्रकाशित होने वाली रचनाओं व वीडियोज की जानकारी केवल सोशल मीडिया के जरिए राइटर्स या क्रिएटर को दी जाएगी।
— सलेक्टेड रचनाओं व वीडियोज को रचनाकार या क्रिएटर के नाम, पते व ई—मेल के विवरण के साथ प्रकाशित किया जाएगा।
— प्रकाशन के बाद समस्त प्रतिक्रियाओं की जिम्मेदारी राइटर या क्रिएटर की होगी।
— कृपया हर रचना या वीडियो के साथ यह घोषणा जरूर ई मेल से भेजें : :
मेरी ………………….शीर्षक रचना या वीडियो मौलिक और अप्रकाशित है। रचना या वीडियो के कॉपीराइट तथा प्रतिक्रियाओं के संबंध में मुझे शिविकाझरोखाडॉटकॉम के मार्गदर्शक बिंदु मान्य हैं।
— हर महीने की टॉप—5 सूची में जगह बनाने वाली रचनाओं व वीडियोज के राइटर्स व क्रिएटर्स को नियमानुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। केवल इन्हीं का कॉपीराइट शिविकाझरोखाडॉटकॉम के पास रहेगा।
— रचनाओं एवं वीडियोज की रैंकिंग व्यूज एवं रिव्यूज के आधार पर तय की जाएगी।
— किसी प्रकाशित रचना या वीडियो के बारे में नियमों के अनुरूप नहीं होने या शिकायत मिलने पर उसकी रैंकिंग रद्द की जा सकती है, प्रकाशन व प्रोत्साहन राशि के भुगतान रोका जा सकता है और राइटर या क्रिएटर को शिविका झरोखा के लिए बैन किया जा सकता है।
— एक बार रचना हमारे पास भेजने के बाद उसके बारे में अंतिम फैसला होने एवं प्रोत्साहन राशि मिलने या नहीं मिलने तक उसे दूसरी जगह पब्लिशिंग के लिए नहीं भेजा जा सकेगा।
— रचनाओं एवं वीडियोज के बारे में शिविका झरोखा का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
शिविकाझरोखाडॉटकॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है!
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
—————————————————————————————————————
Shivika Jharokha – Kolar Road, Bhopal, Madhya Pradesh, BHARAT