(1 से 10 मई 2024)
नियम व शर्तें
-चाहे आप रचनाकार हों या रीडर इस महोत्सव में बिलकुल निःशुल्क भाग ले सकते हैं।
– इसमें केवल भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं। आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
– यह महोत्सव 1 से 10 मई 2024 तक चलेगा।
-इसके तहत शिविका झरोखा डाॅट काॅम पर हरेक दिन रचनाकारों के केवल मौलिक एवं अप्रकाशित गीत, गजल, भजन और कविताओं को प्रकाशित किया जाएगा।
– एक राइटर अधिकतम 5 रचनाएं इस महोत्सव के लिए ई-मेल के जरिए भेज सकता है। इस महोत्सव के लिए रचनाएं भेजने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2024 है।
– महोत्सव पूर्ण होने के बाद एक माह के अंदर यानि 10 जून 2024 तक रीडर्स के फीडबैक/ विजिटर्स की संख्या के आधार पर टाॅप-5 रचनाकारों की रैकिंग तय की जाएगी।
– इस टाॅप-5 सूची में जगह पाने वाले रचनाकारों को रैंकिंग के अनुरूप देय प्रोत्साहन राशि इस प्रकार होगी:
रैंकिंग प्रोत्साहन राशि
प्रथम 2000 रुपयेे
द्वितीय 1000 रुपये
तृतीय 800 रुपये
चतुर्थ 400 रुपये एवं
पंचम 200 रुपये
– यह राशि एकाउंट पेयी चेक या डीडी के जरिए 20 जुलाई 2024 तक भेजी जाएगी।
– इसके अतिरिक्त 1 से 10 मई के बीच इस महोत्सव के दौरान प्रकाशित रचनाओं के 5 अन्य रचनाकारों को मिलेगा उनके मोबाइल नंबर पर 28 दिनों का प्रिपेड टाॅक टाइम एवं 1 जीबी डेटा वाला प्लान बिलकुल निशुल्क!
– 1 से 10 मई के बीच इस महोत्सव के दौरान प्रकाशित रचनाओं पर बढ़िया और बेबाक फीडबैक भेजने वाले पांच रीडर्स को 10 जुलाई 2024 से पहले चुना जाएगा। इन रीडर्स को भी उनके मोबाइल नंबर पर 28 दिनों का प्रिपेड टाॅक टाइम एवं 1 जीबी डेटा वाला प्लान बिलकुल निशुल्क मिलेगा!
– यदि कोई रीडर या राइटर टाॅक टाइम लेना नहीं चाहता है तो वह इसके एवज में शकील आजमी की बहुचर्चित पुस्तक ‘‘बनवास’’ (कवर प्राइस 299 रुपये ) अपना पोस्टल एड्रेस हमारे पास भेजकर बिलकुल निशुल्क प्राप्त कर सकता है।
– प्रोत्साहन राशि या टाॅक टाइम पाने वालों की रचनाओं या कमेंट्स का काॅपीराइट शिविका झरोखा डाॅट काॅम को स्वतः हस्तांतरित हो जाएगा।
इस बारे में अन्य नियम व शर्तें देखने के लिए कृपया इन लिंक्स पर क्लिक करें। ये नियम व शर्तें इस महोत्सव में भाग लेने वाले सभी रीडर्स और राइटर्स के लिए मान्य होंगी।
लिंक राइटर्स के लिए –
लिंक रीडर्स के लिए –
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
ShivikaJharokha – Kolar Road, Bhopal, (M.P.), BHARAT