रचनाकार : शिखा तैलंग
संस्कृत में एक कहावत है अतिथि देवो भव! यानी अतिथि देवता की तरह होता है। नए जमाने में अतिथि शब्द की जगह विजिटर शब्द ने ले ली है। विजिटर यानी आपकी वेबसाइट की विजिट करने वाला, उसे देखने वाला, उसे लाइक या डिस्लाइक करने वाला, कंटेन्ट पर कमेंट्स करने वाला आदि! यदि आपने कुछ लिखा और उसे पढ़ने या देखने वाला कोई नहीं मिले तो आपके पूरे परिश्रम और लेखन कौशल पर सवालिया निशान लग जाता है।
हम लिखते क्यों हैं? जाहिर सी बात है अपने मन में उमड़ते विचारों को दूसरों तक फैलाने के लिए! इस लेखन की सार्थकता तभी होती है जब वह दूसरों के लिए उपयोगी हो, उनकी समस्याओं को सुलझाने वाला हो, उनका मनोरंजन करने वाला हो।
अमूमन विजिटर अपनी इच्छा के मुताबिक सामग्री की तलाश में इंटरनेट का रुख करता है। जिस जगह या वेबसाइट पर उसे यह सामग्री मिलती है वह उसे क्लिक करता है और प्रस्तुत सामग्री का मनोवांछित उपयोग करता है। यदि आपकी सामग्री पर विजिटर की तादाद बढ़ रही है तो इसका मतलब यह है कि आप लोगों की नब्ज पर पकड़ बनाते जा रहे हैं। उनकी जरूरतों के मुताबिक खुद को ढाल रहे हैं। ज्यादा विजिटर का मतलब ज्यादा क्लिक्स व इम्प्रेशन और आपके लेखन का सिक्का जमता चला जाता है।
अपनी व्यस्तता भरी जिंदगी में से चंद लम्हे निकालकर कोई विजिटर आपकी टेक्स्ट या आडियो—वीडियो सामग्री पर कमेंट करता है, अपनी बेबाक राय देता है तो समझ लीजिए आप विजिटर के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। ये विजिटर आपको अर्श तक चढ़ा सकते हैं या फर्श चाटने पर मजबूर कर सकते हैं।
इसलिए हम विजिटर्स को पूरे दिल से अहमियत देते हैं। हम टैग लाइन चलाते हैं — शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है! इस प्रकार हमने अपने हर विजिटर का स्वागत करने की परंपरा डाली है ताकि इंटरनेट के जमाने में नए—नए और ढेरों विजिटर्स इस वेबसाइट की ओर आकर्षित हो सकें।
यही नहीं हमने विजिटर्स को आकर्षित करने के लिए इन कैटेगरीज में रचनाएं प्रकाशित करने का अभियान शिविका झरोखा डॉट कॉम के माध्यम से चला रखा है ताकि नए जमाने के विजिटर्स को उनकी रुचि, पेशे, उम्र एवं लिंग के अनुरूप बेहतरीन टेक्स्ट या आडियो—वीडियो पॉजिटिव थिंकिंग पर आधारित सामग्री मिल सके-
- इन्वेस्टमेंट
- कॉर्पोरेट
- गेस्ट पेज
- पेरेंटिंग
- पैट्रिऑटिस्म
- मिस्ट्री-सस्पेंस
- लाइफस्टाइल
- सोशल वेल्फेयर
- हास्य व्यंग्य
- विविध
हमारा दावा है कि हिदी—अंग्रेजी की कोई भी लाइफस्टाइल वेबसाइट ऐसी अनूठी कैटेगरीज में रचनाएं प्रकाशित नहीं करती है।
(क्रमशः )