रचनाकार : शिखा तैलंग
लेखन पुराने जमाने से ही एक सम्मानित पेशा रहा है पर इसमें पैसे का अभी भी अभाव है। राइटर्स ऐरे—गैरे पब्लिशर्स के चंगुल में फंसकर समय व धन बर्बाद करते रहते हैं। वे इन बहुरूपिये पब्लिशर्स की चालों व सुनियोजित लूट का शिकार बन जाते हैं। अब यह दौर बंद होना चाहिए।
कुछ राइटर्स ऐसे हैं जो बाजारू टाइप की चीजें लिखकर सुर्खियां बटोर लेते हैं और नकली फॉलोवर्स व लाइक्स का ढेर लगवाकर दावा करते रहते हैं कि वे बड़े राइटर बन गए हैं। यह बात अलग है कि उनकी राइटिंग्स से न लिटरेटचर समृद्ध होता है और न ही रीडर्स को सही दशा व दिशा दिखाने वाली राह मिल पाती है। रीडर्स अपनी सम्स्याओं से घिरै है। तो घिरै रहे।, उसके सुख—दुख में क्या भागीदार बनना? एैसी सोच इन चंद राइटर्स की रहती है!
हम मानते हैं कि प्रकाशन एक रिस्की बिजनेस है। इसमें कागज, प्रिटिंग, मार्केर्टिंग आदि पर बहुत अधिक खर्च पड़ता है। ऐसे में लागत घटाने और रचनओं को सर्वसुलभ बनाने का एक ही रास्ता है प्रकाशन सामग्री का डिजिटलीकरण। यानी अपनी रचनाएं इंटरनेट पर डालिए और कम खर्च में पूरी दुनिया के सामने अपने लेखन कौशल की मिसाल पेश कीजिए।
आपकी पसंदीदा बेवसाइट शिविकाझरोखाडॉटकॉम इसी रणनीति को अपनाती है और यह अब ऐसा आनलाइन मंच बनती जा रही है जिससे क्या नए और क्या पुराने तमाम तरह के राइटर्स जुढ़ते जा रहे हैं। समय के साथ यह सिलसिला और तेज होता जा रहा है।
ऐसे परिदृश्य में वास्तव में शिविकाझरोखाडॉटकॉम एक रोशनी की किरण बनकर आई है। यह न राइटर्स से पैसे लेती है और न ही कूड़ा—कचरा व वल्गर चीजें प्रकाशित करती है। इसमें पॉजिटिव थिंकिंग पर आधारित रचनाएं प्रकाशित की जाती हैं। ये रचनाएं ऐसी होती हैं जो कि फैमिली का कोई भी मेंबर बिना शर्माए पढ़ सके या देख सके! फिर उन रचनाओं की पॉपुलरिटी के आधार पर रैंकिंग पाने वाली रचनाकारों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाता है। 200 रुपये से 2000 रुपये की यह प्रोत्साहन राशि राइटर्स को बिलकुल फ्री में भेजी जाती है। यही नहीं, बराबर स्कोर हासिल करने वाले राइटर्स को प्रोत्साहन राशि भी बराबर दी जाती है। हमने प्रोत्साहन राशि के लिए कोई लिमिट तय नहीं कर रखी है।
हमें संतोष इस बात का है कि शिविकाझरोखाडॉटकॉम अपने उत्कृष्ट राइटर्स तथा ईमानदारी से भरी पॉलिसी के दम पर तेजी से पॉपुलर हो रही है। यद्यपि कुछ तकनीकी व आर्थिक परेशानियां जरूर हैं पर धीरे—धीरे वे सब दूर हो जाएंगी, ऐसा हमें भरोसा है।
हमसे जुड़ने वाले राइटर्स को भविष्य में और भी कई तरह की सहूलियतें दी जाएंगी ताकि वे फिजिकली, मेंटली और इकोनॉमिकली रूप से मजबूत बन सकें तथा एक सम्मान भरी जिंदगी बिताने के लिहाज से आत्मनिर्भर बन सकें।
आज शिविकाझरोखाडॉटकॉम के 15 हजार से अधिक विजिटर्स हैं और इस पर जनरुचि व एक बेहतरीन और मॉडर्न लाइफस्टाइल पर आधारित 400 से अधिक रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। यह वेबसाइट केवल उन्हीं रचनाओं का कॉपीराइट रखती है जिनके एवज में हमारे द्वारा प्रोत्साहन राशि दी गई होती है। इस प्रकार राइटर को भी अच्छा खासा लाभ मिलता है तथा उन्हें यह महसूस होता है कि इस वेबसाइट पर उनके साथ सम्मान भरा बर्ताव होता है।
तो यदि आप राइटर हैं तो बेहिचक जुड़िए शिविकाझरोखाडॉटकॉम से! यहां आपके लिए पैसा भी है तथा सम्मान भी!
इस बारे में आप और कुछ भी पूछना चाहें तो आपका स्वागत है।
आशा है बेहतरीन सृजन कर आप वेबसाइट को अलंकृत करते रहेंगे। आपकी और उत्कृष्ट रचनाओं के इंतजार में…
– more than 15,000 visitors – more than 400 creations to read & watch
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
SHIVIKAJHAROKHA.COM – Kolar Road, Bhopal, (M.P.), BHARAT