2024 जाने को है और नववर्ष 2025 आने को है। शिविका झरोखा डॉट कॉम ऐसे बदलावों का स्वागत करते हुए कुछ नया करने जा रही है। इसके बारे में एक संकेत सा देते हुए हम आपको यह सब बताने जा रहे हैं।
आपको जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि आपकी अपनी वेबसाइट शिविका झरोखा डॉट कॉम के रीडर्स की संख्या 20 हजार से भी अधिक होने वाली है। आप सबों के सहयोग से यह वेबसाइट निरंतर प्रगति कर रही है।
आपकी लेखन प्रतिभा अत्यंत सराहनीय है। आशा है आप इस वेबसाइट से जुड़े रहकर हमारा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करते रहेंगे। साथ ही अपने उत्कृष्ट लेखन को इस पर प्रकाशित करवाकर हिदी व अंग्रेजी के साहित्य को समृद्ध करते रहेंगे।
हम जल्द ही रहस्य रोमांच (mystery/ suspense)विषय पर रचनाएं प्रकाशित करने वाले हैं। यदि आप इस विषय से संबंधित रचनाएं हमें 20 जनवरी 2025 से पूर्व भेज सकें तो बेहतर रहेगा।
ये रचनाएं 500 से 2000 शब्दों की हो सकती हैं। इन्हें वेबसाइट पर एक बार में या अधिकतम 4 किश्तों में आपके नाम व फोटो के साथ प्रकाशित किया जाएगा। अत: कृपया रचना के साथ अपना बेहतरीन फोटो्ग्राफ जरूर भेजें।
इस विशेष आयोजन में टॉप करने वाली 10 रचनाओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि रैंकिंग के अनुसार 200 रुपये से 2000 रुपये तक हो सकती है। यह राशि नियमानुसार बिलकुल निशुल्क चेक या डीडी के जरिए रचना प्रकाशन के बाद 90 दिनों के भीतर अदा कर दी जाएगी।
अन्य नियम व शतों को जानने के लिए कृपया यह लिंक देखें —
https://shivikajharokha.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%8f%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%8d-3/
उम्मीद है आपका अमूल्य सहयोग हमें प्राप्त होगा।
इस बारे में आप और कुछ भी पूछना चाहें तो आपका स्वागत है।
आशा है ऐसा ही बेहतरीन सृजन कर आप इस वेबसाइट को अलंकृत करते रहेंगे। आपकी और उत्कृष्ट रचनाओं के इंतजार में…
श्रीमती शिखा तैलंग
संस्थापक, शिविका झरोखा डॉट कॉम
________________
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
________________
– more than 500 creations to read & watch
SHIVIKAJHAROKHA.COM – Kolar Road,
Bhopal, (M.P.), BHARAT
No Comment! Be the first one.