भोपाल। आजकल जहां नेट पर वल्गर और पथभ्रष्ट करने वाली वेबसाइटों की भरमार है, ऐसे में पाॅजिटिव जिंदगी जीने का संदेश देने वाली शिविका झरोखा डाॅट काॅम यंगस्टर्स की पसंदीदा वेबसाइट बनकर उभर रही है। भोपाल से संचालित इस वेबसाइट के बारे में पिंटरेस्ट द्वारा जारी आंकड़ों से यह बात सामने आई है।
यह वेबसाइट न केवल पुरुषों में बल्कि महिलाओं में भी बेहद लोकप्रिय हो रही है। इसके विजिटर्स के बारे में एक अहम बात यह है कि इसे ज्यादातर लोग Android मोबाइल फोन पर देखते हैं। इस पर प्रकाशित रचनाओं के बारे में लिंक्ड इन, पिंटरेस्ट, ट्विटर और इंस्टग्राम पर भी पोस्ट की जाती है। जिन्हें न केवल भारत बल्कि अन्य देशों के लोग भी पसंद कर रहे हैं।
यह वेबसाइट एक लाइफस्टाइल वेबसाइट है जो सकारात्मक विचारों को फैलाने और जीवन प्रकाशित करने के लिए प्रेरणादायक रचनाओं और वीडियोज का अनूठा संग्रह बनाने के लिए समर्पित है।
इस वेबसाइट के जरिए जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों को हल करने के लिए सरल और व्यवहारिक उपाय सुझाने की कोशिश की जाती है। वेबसाइट का यह प्रयास सबके कल्याण की भावना से प्रेरित है।
वेबसाइट की संस्थापक श्रीमती शिखा तैलंग ने बताया कि शिविका झरोखा डाॅट काॅम की रचनाओं का तानाबाना मनोरंजन, लाइफस्टाइल, देशभक्ति, इंसानियत, धर्म, प्रेरणा, निवेश, रहस्य, रोमांच, प्रेम, प्रगति, पर्यावरण, पैरेंटिंग आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों के इर्द-गिर्द बुना जाता है। इनकी भाषा आजकल के रीडर्स के अनुरूप सरल और रौचक रखी जाती है ताकि लोग इनके मतलब को आसानी से समझ सके।
शिविका झरोखा डाॅट काॅम के बारे में पिंटरेस्ट के आंकड़े
ऑडियंस का एज ग्रुप
18 से 24 वर्ष – 41. 4 प्रतिशत
25 से 34 वर्ष – 27. 9 प्रतिशत
35 से 44 वर्ष – 10. 7 प्रतिशत
45 वर्ष से अधिक-20 .0 प्रतिशत
___
ऑडियंस जेंडर
पुरुष – 62. 4 प्रतिशत
महिला – 23 .8 प्रतिशत
___
ऑडियंस द्वारा इस्तेमाल डिवाइस
Android मोबाइल फोन – 86. 9 प्रतिशत
आईफोन – 06. 2 प्रतिशत
(advt.)