January 2025 : Top-5 creations list
जनवरी 2025 में शिविका झरोखा डॉट कॉम की मंथली टॉप क्रिएशन्स की लिस्ट में हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार व व्यंग्यकार यशवन्त कोठारी सबसे अव्वल नंबर पर आए हैं। इनकी चार रचनाओं ने इस सूची में स्थान पाया है जो कि हमारी वेबसाइट से जुड़े किसी भी रचनाकार के लिए अब तक की एक बड़ी उपलब्धि है। इन्हें कुल मिलाकार 3400 रुपये बतौर प्रोतसाहन राशि मिलेंगे। इनकी रचनाओं के अतिरिक्त रीडर्स ने जिस रचना का सर्वाधिक पढ़ा वह “अवगुण” है जिसकी लेखिका सुनीता मिश्रा है। बाकी राइटर्स की रचनाओं को भी रीडर्स ने खूब चाव से पढ़ा और सराहा है। इन राइटर्स की कोशिश भी सराहनीय कही जाएगी और हो सकता है कि अगली मंथली सूची में वे कोई उपयुक्त स्थान पाने में कामयाब हो जाएं।
तो चलिए, एक नजर डालते हैं जनवरी 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टॉप—5 रचनाओं पर। इन रचनाओं का विवरण इस प्रकार है —
रैंकिंग रचना का शीर्षक रचनाकार स्कोर प्रोत्साहन राशि
1 मोहल्ले का दंगल यशवन्त कोठारी 6,320 2000 रुपये
2 अवगुण सुनीता मिश्रा 4,700 1000 रुपये
3 एमएलए साहब यशवन्त कोठारी 3,980 800 रुपये
4 फूड ब्लॉगर्स से बचाओ! यशवन्त कोठारी 3,300 400 रुपये
5 कब्ज से केसे बचें यशवन्त कोठारी 2,580 200 रुपये
सभी विजेताओं को हमारी ओर से हार्दिक बधाई! आपकी प्रोत्साहन राशि चेक या डीडी से 28 मार्च 2025 तक भेजी जाएगी। यह राशि प्राप्त करने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना है। नियमानुसार इन सभी रचनाओं का कॉपीराइट शिविकाझरोखाडॉटकॉम को स्वत: हस्तांतरित हो जाएगा। आशा है आप सब इसी तरह से उत्कृष्ट सृजन करके हिंदी—अंग्रेजी लिटरेचर को समृद्ध करते रहेंगे और आधुनिक लाइफस्टाइल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे। धन्यवाद!
श्रीमती शिखा तैलंग
– more than 16,000 visitors – more than 500 creations to read & watch
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
Bhopal, (M.P.), INDIA
No Comment! Be the first one.