आखिरी चैप्टर
भोले बाबा बोले, ‘तथास्तु। बच्चा ऐेसा ही होगा। तुम्हें बस इतना करना है कि किसी डिजिटल वीडियो एडिटर से मिलकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट करवा दो। अपनी ऐसी फोटो लगवा दो कि जिसमें तुम दो सिर और चार हाथों के साथ दिखो। बस देखना चमत्कार हो जाएगा।’
यह सपना देखने के बाद उसने सोचा कि चलो आजमा कर देखते हैं भोले बाबा का उपाय! सेकेंड सटरडे और संडे की छुट्टी के बीच उसने एक डिजिटल वीडियो एडिटर को ढूंढ़ा और अपनी दो सिर चार हाथों वाली फोटो बनवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करवा दी। यह फोटो अपलोड होने के साथ ही चर्चा का विषय बन गई क्योंकि इससे पहले किसी ने दो सिर और चार हाथों वाली फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाली थी। दो दिनों के भीतर राम खिलावन के इस नए अवतार की चर्चा वायरल हो गई।
दो दिन बाद वह ऑफिस पहुंचा। जैसे ही ऑफिस में कदम रखा सब लोग डर गए। कुछ इधर-उधर भागने लगे। तो कुछ ने 100 नंबर डायल कर दिया – पुलिस को बुलाने के लिए। ये लोग सोच रहे थे कि राम खिलावन शायद राक्षस बन गया है। या उसने काला जादू सीख लिया है जिससे अभी तो वह एक सिर और दो हाथ वाला आदमी दिख रहा है। बाद में वह काले जादू से एक सिर और उगा लेगा और उसके दो और हाथ भी उग जाएंगे।
कुछ ने उस पर फाइलों, पेपरवेट से और किसी ने तो कुर्सी से हमला कर दिया। जब हंगामा बहुत बढ़ गया तो खबर मिलने पर बॉस हीरा नंदानी अपने चैम्बर से भागे—भागे आए और उन्होंने बड़ी मुश्किल से राम खिलावन को बचाया। फिर वे उसे अपने चैम्बर में ले गए और जब राम खिलावन थोड़ा संयत हो गया तो उससे पूछा कि यह सब क्या हो रहा है?
तब राम खिलावन ने डबडबायी आंखों और फड़कते होंठों के साथ कहा — साहब! मैं दो आदमियों के बराबर काम करता हूं पर मेरी पगार आप ज्यादा नहीं बढ़ाते। मुझे लगता है कि मैं व्यर्थ में ही अपनी जिंदगी काम के चक्कर में बर्बाद करता हूं। मेरी मेहनत किसी को नजर नहीं आती और न ही आफिस में मुझे तरक्की मिलती है। आप मेरा काम का रिकार्ड देखिए। मैं औरों से ज्यादा अच्छा और अधिक काम करता हूं और कभी कभी तो काम के चक्कर में खाना—पीना तक भूल जाता हूं। मैं सोचता था कि कभी तो साहब की नजर मुझ पर पडेगी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ और बरसों बीत गए।
उसके यह कहने के बाद बॉस उसकी ओर सहानुभूति से देखते हुए बोले — मैं समझ गया। मैं तुम्हारे काम—काज की रिपोर्ट व्यक्तिगत रूप से देखूंगा और जो भी मुमकिन होगा जरूर करूंगा।
इसके कुछ दिनों के बाद बॉस ने राम खिलावन के काम—काज की रिपोर्ट देखी। उन्हें समझ में आ गया कि राम खिलावन बहुत मेहनती और ईमानदार है। बस उसे थोड़ा प्रोत्साहन देने की जरूरत है। वह और बेहतर काम कर सकता है। उन्होंने यह सब देखकर राम खिलावन की एक ग्रेड बढ़ाने और सैलरी में 50 परसेंट इजाफा करने का आदेश जारी कर दिया। बस फिर क्या था? राम खिलावन की चांदी ही चांदी हो गई और उसका बाकी जीवन खुशहाली से बीतने का रास्ता साफ हो गया।
मोरल आफ द स्टोरी : आप काम कितना करते हैं और कितनी लगन से करते हैं इसकी जानकारी बॉस को रहे तो तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं।
(काल्पनिक कहानी)