रचनाकार : शबनम मेहरोत्रा, कानपुर
गीत लिख दिया
तुम बोले तो गीत लिख दिया स्वर में तुम दोहरालो
जिन रागों में दिल तेरा चाहे उसमें ही तुम गा लो
प्रेम रसों में सराबोर है
है श्लेष कुछ ज्यादा
विरह में डूबे शब्द हैं इनके
हास्य का पुट है आधा
गा कर तो बतला नहीं सकती आकर आज लिखा लो
भाई भाई से कुछ गद्दारों ने
है यहाँ लड़वाया
सत्ता अपनी कायम रखने
ये प्रयास करवाया
आओ उनकी मंशा को मिल ठोकर सभी लगालो
प्रेम बाँट लो प्रेम मिलेगा
प्रेम ईश का रूप
क्यों नफरत को पैदा करने
तेज कर रहे धूप
मानों तो सब अपने शबनम सब को गले लगालो
________________________
नजर का तीर दिल के पार होता है
शुरू जब किसी से प्यार होता है
नजर का तीर दिल के पार होता है
ये चाँद तारे और महताब होता है
उससे सुंदर मेरा दिलदार होता है
वक्त मिलने का जब होता उससे
कोई ही दोस्त या दम दीवार होता
राहतों चैन तसल्ली सब मिलता है
जिस घड़ी यार का दीदार होता है
हाले दिल क्या कहूँ शबनान बोलो
न मिलूं उनसे दिल बेजार होता है
________________________
दिल में दर्द बहुत है
दिल में दर्द बहुत है लेकिन गीत हसी के गाती हूँ
झूठी हंसी से टूटे दिल को पल दो पल बहलाती हूँ
अपना दर्द सुनाऊँगी तो
झूठी श्रुति ही समझोगे
चाह रहा हूँ तुमसे लेना
सहानुभूति ही समझोगे
दर्द असह्य मैं सह कर भी ऊपर से मुस्काती हूँ
झूठी हंसी से टूटे दिल को पल दो पल बहलाती हूँ
जान लुटा दूँगी मैं तुम पर
कहना कितना सस्ता है
जब पैसे की बारी आती
ये सब पर ही महँगा है
इस लिए तो किसी के आगे हाथ कहाँ फैलाती हूँ
झूठी हंसी से टूटे दिल को पल पल बहलाती हूँ
कितना दर्द सहा करती हूँ
पूछ तो लेते तुम एक बार
खुल कर दर्द बताऊँ कैसे
तुम शायद न हो तैयार
तुम सुन लेते शायद ये शबनम शर्माती है
झूठी हसी से टूटे दिल को पल पल बहलाती हूँ
________________________
तुम प्रेम जो देते हो
तुम प्रेम जो देते हो वह सत्य सरल देना ।
वरना इससे अच्छा निज हाथों गरल देना
कुछ कमियाँ भी हैं मुझमें,जो तुम समझ लेना
ये हाथ जो थाम लिया, स्वंभाव बदल देना ।
तेरे शब्द ही ऐसे थे जो, दिल में आन बसे ,
निज शहद में डूबे शब्द इसको न बदल देना
तुम सत्य से प्रण कर के,खटास तो मुझे देना
मेरा हाथ छुड़ा कर तुम,कहीं और न चल देना
मैं ओस की बूँद हूँ , कोमल भी क्षणिक भी हूँ,
मेरे बाद भी दोहराये मुझे , ऐसी ग़ज़ल दे देना
तेरे वाक्य विन्यासों ने,मरहम से ज़ख़्म भरा ,
“शबनम”को यही ख़ुशियाँ, अब तुम हर पल देना ।