February 2025 : Top-5 creations list
फरवरी 2025 में शिविका झरोखा डॉट कॉम की मंथली टॉप क्रिएशन्स की लिस्ट में ‘कुछ अपने बारे में …’ के रचनाकार दिविक रमेश अव्वल आए हैं। इस सूची में इनकी रचनाओं ने पहले तीन स्थान जीत लिए हैं। इस अभूतपूर्व कामयाबी के लिए उन्हें कुल मिलाकर 3800 रुपये की प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी। उनके अतिरिक्त दो अन्य रचनाकारों की रचनाओं को भी हमारे रीडर्स के फीडबैक के अनुसार अच्छा स्कोर हासिल हुआ है। इस माह में बाकी प्रकाशित रचनाएं 2560 से कम स्कोर हासिल कर सकीं। अत: उन्हें इस सूची में जगह नहीं मिल पाई है। फिर भी हम अपने बाकी रचनाकारों से यह कहना चाहेंगे कि कृपया इस सूची में जगह पाने की अपनी बेहतर से बेहतर कोशिशें जारी रखें ताकि हो सकता है कि अगले माह की सूची में आपको भी स्थान मिल जाए।
तो चलिए, एक नजर डालते हैं फरवरी 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टॉप—5 रचनाओं पर। इन रचनाओं का विवरण इस प्रकार है —
रैंकिंग रचना का शीर्षक रचनाकार स्कोर प्रोत्साहन राशि
1 कुछ अपने बारे में … दिविक रमेश, नोएडा 5,080 2000 रुपये
2 कविता में व्यंग्य या व्यंग्य कविता दिविक रमेश, नोएडा 3,060 1000 रुपये
3 विदेश में भारतीय साहित्य दिविक रमेश, नोएडा 2,720 800 रुपये
4 महाकुंभ तथा तीन अन्य रचनाएं सुशीला तिवारी, रायबरेली 2,640 400 रुपये
5 एक प्रेम कहानी ऐसी भी जयंती, पश्चिमगाँव (यूपी) 2,560 200 रुपये
सभी विजेताओं को हमारी ओर से हार्दिक बधाई! आपकी प्रोत्साहन राशि चेक या डीडी से 28 अप्रैल 2025 तक भेजी जाएगी। यह राशि प्राप्त करने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना है। नियमानुसार इन सभी रचनाओं का कॉपीराइट शिविकाझरोखाडॉटकॉम को स्वत: हस्तांतरित हो जाएगा। आशा है आप सब इसी तरह से उत्कृष्ट सृजन करके हिंदी—अंग्रेजी लिटरेचर को समृद्ध करते रहेंगे और आधुनिक लाइफस्टाइल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे। धन्यवाद!
श्रीमती शिखा तैलंग
more than 600 creations to read & watch
शिविका झरोखा डॉट कॉम से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है !
हमारा ई—मेल एड्रेस है : [email protected]
Bhopal, (M.P.), INDIA
No Comment! Be the first one.